The Congress Party on Friday said concerns raised by the four Supreme Court judges should be looked into carefully. Points raised by the SC judges need to be looked into, says Rahul Gandhi. As the government responded to the allegations of four Supreme Court judges with a studied silence, Congress president Rahul Gandhi called the points raised by the judges "extremely important" that "must be looked into carefully".
राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों के समर्थन में कल सामने आए... सुप्रीम कोर्ट के चार जज द्वारा जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ बगावती तेवर अपनाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि चारों जजों का आरोप बेहद अहम है. राहुल ने कहा कि जज लोया मामले की जांच सही तरीके से होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो मुद्दे 4 जजों ने उठाए हैं वो अहम हैं. उन्होंने लोकतंत्र के खतरे की बात की, जिसे देखना होगा. जो सवाल उन्होंने उठाए हैं, वो बहुत जरूरी हैं. इन्हें ध्यान से देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह की चीज पहले कभी नहीं हुई. यह एक अभूतपूर्व मामला है.